मुंबई : दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग के लिए दिल्ली में व्यस्त हैं. फिल्म की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन आधारित है, जिन पर एसिड अटैक हुआ था. पिछले कुछ दिनों में फिल्म के सेट के कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं. वहीं अब फिल्म का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका और विक्रांत किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिखा जा सकता है कि दीपिका-विक्रांत छत पर है और एक दूसरे को किस कर रहे हैं. इस दौरान दीपिका पिंक कुर्ता पहने हुए दिख रही हैं. वहीं विक्रांत हल्के भूरे रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. दूसरे घरों के छत पर कई लोग खड़े होकर उन्हें किस करते हुए देख रहे हैं. इससे पहले भी शूटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आई थीं.
रिपोर्ट की मानें तो लगातार शूटिंग के वीडियो वायरल होने से डायरेक्टर मेघना गुलजार बहुत चिंतित हैं. वो नहीं चाहती कि फिल्म के रिलीज होने से पहले इससे जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर आए. वैसे इस फिल्म का सब्जेक्ट काफी संवेदनशील है. फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए मुंबई में सेटअप लगाने की तैयारी है, लेकिन नए सेटअप के साथ सिक्योरिटी को बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है.
गौरतलब है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के साथ दीपिका इसे को प्रोड्यूस भी कर कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका का नाम मालती होगा. मेघना ने इससे पहले राजी फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी.
Video Viral: छत पर किस करते नजर आए दीपिका और विक्रांत!... - विक्रांत मैसी
फिल्म 'छपाक' का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका और विक्रांत किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर होने से डायरेक्टर मेघना गुलजार फिल्म को लेकर काफी चिंतित हैं.
Pic Courtesy: Offical Instagram