दिल्ली

delhi

'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

By

Published : Jan 25, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:21 AM IST

आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'छलांग' के फर्स्ट लुक पोस्टर में राजकुमार राव सोते हुए नजर आए और नुशरत भरूचा परेशान! फिल्म के पहले पोस्टर को लेकर फैंस में काफी उत्साह नजर आया और बीटाउन सेलेब्स ने भी फिल्म को अपनी शुभकामनाएं दी.

ETVbharat
'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, बीटाउन सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

मुंबईः राजकुमार राव और नुशरत भरूचा स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'छलांग' के निर्माताओं ने फिल्म का रोमांचक फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस पोस्टर को देखकर फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम की तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाए दी.

रिलीज हुए पोस्टर में स्कूल के स्पोर्ट्स रूम में आयुष्मान रेड स्पोर्स्ट आउटफिट में चेयर पर बैठे फुटबॉल पर सर रखकर सो रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द बच्चे उन्हें अचंभे से देख रहे हैं. स्कूल ड्रेस में मौजूद बच्चों के हाथों में अलग-अलग स्पोर्ट्स का सामान है.

बच्चों के साथ नुशरत भरूचा भी सूट सलवार पहने खड़ी हैं और राजकुमार को थोड़े गुस्से से देख रही हैं.

अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'लंबी #छलांग के लिए, लंबी नींद जरूरी है. 13 मार्च को रिलीज हो रही है.'

फिल्म के नए पोस्टर को देखकर फैंस ने तो स्टार और टीम की तारीफ की ही लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फिल्म के लिए टीम को शुभकामनाएं दी.

काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ी नींद ले लो, फिर बड़ी छलांग मारो!! पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.'

पढ़ें- KBC कॉन्टेस्ट विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC का आदेश खारिज किया

अनिल कपूर ने भी राजकुमार राव की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हाइबरनेशन(बहुत गहरी नींद) को न कहें!! @rajkummar rao.'

सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. हालांकि उन्होंने कुछ लिखा नहीं.
फिल्म की लीडिंग लेडी नुशरत ने भी पोस्टर शेयर किया और राजकुमार के सोने को लेकर मजाक करते हुए लिखा, 'जब मैंने कह था कि हम लगाएंगे सपनों की छलांग, तो इसका यह मतलब नहीं था. @rajkummar rao.'
आगामी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म में मोंटू(राजकुमार राव) टिपीकल पीटी टीचर है. मोंटू के सफर को दिखाते हुए 'छलांग' कॉमिक तरीके से स्कूल के पाठ्यक्रम में स्पोर्ट्स के महत्व को बताता है.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनीं फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details