बोनी कपूर ने तमिल स्टार अजित को दिया बॉलीवुड का न्यौता - sridevi
यह रिपोर्ट पहले से थीं कि बोनी, अजित के साथ हिंदी फिल्म करने पर काम कर रहे हैं. जिसकी आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है.
चेन्नई: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने तमिल के लोकप्रिय अभिनेता अजित कुमार को बॉलीवुड में काम करने का न्यौता दिया है. फिल्म 'पिंक' के तमिल रीमेक 'नरकोडा पारवाई' की शूटिंग के दौरान अजित के अभिनय से प्रभावित होकर बोनी कपूर ने उन्हें यह प्रस्ताव दिया है.
आने वाली फिल्म 'नरकोडा पारवाई' से बोनी दक्षिणी मार्केट में फिल्म निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अजीत वकील के किरदार में नजर आएंगे.
बुधवार को ट्विटर के जरिए बोनी ने कहा, 'नरकोडा परवाई के असंपादित प्रिंट (रशेज) देखे. खुश हूं. अजित का प्रदर्शन दमदार है. उम्मीद है वह जल्द हिंदी फिल्में करने के लिए राजी होंगे. मेरे पास तीन एक्शन स्क्रिप्ट हैं, आशा है इनमें कम से कम एक के लिए वह हां कहेंगे.'