दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बोनी कपूर ने तमिल स्टार अजित को दिया बॉलीवुड का न्यौता - sridevi

यह रिपोर्ट पहले से थीं कि बोनी, अजित के साथ हिंदी फिल्म करने पर काम कर रहे हैं. जिसकी आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है.

PC-Instagram

By

Published : Apr 10, 2019, 11:40 PM IST

चेन्नई: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने तमिल के लोकप्रिय अभिनेता अजित कुमार को बॉलीवुड में काम करने का न्यौता दिया है. फिल्म 'पिंक' के तमिल रीमेक 'नरकोडा पारवाई' की शूटिंग के दौरान अजित के अभिनय से प्रभावित होकर बोनी कपूर ने उन्हें यह प्रस्ताव दिया है.

आने वाली फिल्म 'नरकोडा पारवाई' से बोनी दक्षिणी मार्केट में फिल्म निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अजीत वकील के किरदार में नजर आएंगे.

बुधवार को ट्विटर के जरिए बोनी ने कहा, 'नरकोडा परवाई के असंपादित प्रिंट (रशेज) देखे. खुश हूं. अजित का प्रदर्शन दमदार है. उम्मीद है वह जल्द हिंदी फिल्में करने के लिए राजी होंगे. मेरे पास तीन एक्शन स्क्रिप्ट हैं, आशा है इनमें कम से कम एक के लिए वह हां कहेंगे.'

यह रिपोर्ट पहले से थीं कि बोनी, अजित के साथ हिंदी फिल्म करने पर काम कर रहे हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है.बोनी ने बताया, 'आशा है कि पिंक की तमिल रीमेक 10 अगस्त को थियेटर में होगी. मैं और अजीत साथ में एक और फिल्म करने वाले हैं. उस प्रोजेक्ट पर जुलाई 2019 से काम शुरू होगा और वह 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.एच. विनोथ द्वारा निर्देशित फिल्म 'नरकोडा पारवाई' में विद्या बालन, महत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ, एंड्रिया तारियंग, अभिरामी वेंकटचलम नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details