मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी फेवरेट डायरेक्टर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी विशेज दी है, जो सोमवार को 47 साल की हो गई हैं. बी-टाउन सेलेब्स ने भर भर के डायरेक्टर जोया अख्तर पर प्यार की बरसात की.
डायरेक्टर की रिलीज 'गली बॉय' इंडिया की ऑस्कर 2020 के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म बन गई है और लगता है कि एक्टर आलिया भट्ट को डायरेक्टर में वंडर वुमन मिल गई हैं.
एक्टर ने 'वंडर वुमन' की ग्राफिक तस्वीर शेयर करते हुए जोया को बर्थडे की विशेज दी.
आलिया से अनुष्का तक, बॉलीवुड ने दी जोया अख्तर को जन्मदिन की बधाई - अनुष्का शर्मा
'गली बॉय' की डायरेक्टर जोया अख्तर आज 47 साल की हो गईं. इस मौके पर पूरे बॉलीवुड ने अपनी फेवरेट डायरेक्टर को खूब सारी बधाइयां दी.
zoya akhtar
पढ़ें- फरहान ने बहन जोया को किया बर्थ-डे विश, कहा- बास ऑस्कर ले आना!
सिद्धांत ने लिखा, 'वह फिल्में बनाती है. स्टीरियोटाइप्स तोड़ती है. ज्यादा पार्टी नहीं करती, यह उतनी सीरियस भी नहीं है जितनी दिखती है.'