दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया से अनुष्का तक, बॉलीवुड ने दी जोया अख्तर को जन्मदिन की बधाई - अनुष्का शर्मा

'गली बॉय' की डायरेक्टर जोया अख्तर आज 47 साल की हो गईं. इस मौके पर पूरे बॉलीवुड ने अपनी फेवरेट डायरेक्टर को खूब सारी बधाइयां दी.

zoya akhtar

By

Published : Oct 14, 2019, 9:21 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी फेवरेट डायरेक्टर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी विशेज दी है, जो सोमवार को 47 साल की हो गई हैं. बी-टाउन सेलेब्स ने भर भर के डायरेक्टर जोया अख्तर पर प्यार की बरसात की.

डायरेक्टर की रिलीज 'गली बॉय' इंडिया की ऑस्कर 2020 के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म बन गई है और लगता है कि एक्टर आलिया भट्ट को डायरेक्टर में वंडर वुमन मिल गई हैं.

एक्टर ने 'वंडर वुमन' की ग्राफिक तस्वीर शेयर करते हुए जोया को बर्थडे की विशेज दी.

alia bhatt wished zoya akhtar
वहीं कटरीना कैफ जिन्होंने जोया के साथ 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में काम किया था, उन्होंने इमोजी के जरिए जोया के सर पर ताज रखी हुई फोटो शेयर की. फोटो में अभिनेत्री डायरेक्टर के साथ प्यारा सा पोज दे रही हैं. देखने से तो लगता है कि यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की है.अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे जो जो लव यू, तुम हमेशा बेस्ट हो, तुम बेस्ट हो, सीधे सीधे बेस्ट.'
katrina kaif wished her director
'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई देने में शब्दों की कोई कमी नहीं की. अभिनेता ने एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट लिखकर डायरेक्टर को विश किया.

पढ़ें- फरहान ने बहन जोया को किया बर्थ-डे विश, कहा- बास ऑस्कर ले आना!

सिद्धांत ने लिखा, 'वह फिल्में बनाती है. स्टीरियोटाइप्स तोड़ती है. ज्यादा पार्टी नहीं करती, यह उतनी सीरियस भी नहीं है जितनी दिखती है.'

बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा जिन्होंने जोया अख्तर के साथ 'दिल धड़कने दो' में काम किया था, उन्होंने ने भी फिल्म सेट से प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए डायरेक्टर को बधाई दी.अभिनेत्री ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जो जो..'
anushka sharma wish
सुबह ही डायरेक्टर के भाई और मल्टीटैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बहन को बर्थडे विश किया था.अभिनेता ने विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जोया, तुम्हारी सारी विशेज पूरी हो.'
अभिनेता ने मजाक करते हुए जोड़ा, 'बस ऑस्कर ले आना... लव यू.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details