मुंबईः ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी के सोशल मीडिया हैंडल पर आज बॉलीवुड के बड़े सितारे एक साथ लाइव होने वाले हैं. इन सितारों ने अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हैं.
अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वे एक बड़ी अनाउंसमेंट के लिए उनके साथ स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए लाइव जुड़ें.
'मिशन मंगल' अभिनेता अक्षय कुमार वीडियो में कहते हैं, 'गुड न्यूज तो मैं आप लोगों को दे चुका हूं, इस बार मैं आपके लिए लाया हूं बिग न्यूज. एंटरटेनमेंट बिलकुल नए स्टाइल में. अजय (देवगन), वरुण (धवन), अभिषेक (बच्चन), आलिया (भट्ट) और मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर कुछ घंटों के लिए लाइव आ रहे हैं. हमारे साथ शाम 4:30 बजे जुड़िए और जानकारी पाइए.'
अभिषेक बच्चन कहते हैं, 'एक ऐसी चीज जो आपके लिए बॉलीवुड के वीकली डोज को हमेशा के लिए बदल देगी उसके साथ जुड़ने पर बहुत उत्सुक हूं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन और मेरे साथ जुड़िए क्योंकि हम आज शाम 4:30 बजे बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं.'