दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अजय, माधुरी ने हिंदी दिवस पर दी खास बधाई, करण हैं आनंद शीला से बात करने के लिए एक्साइटेड! - ट्वीट टुडे

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और रणदीप हुड्डा जैसे सुपरस्टार बी-टाउन सेलेब्स ने हिंदी दिवस पर देश को हिंदी दिवस की बधाई दी. वहीं करण जौहर मा आनंद शीला से होने वाली अपनी चर्चा को लेकर काफी उत्सुक नजर आए. तो आइए, आज के इस ट्वीट टुडे में डालते हैं इन सेलेब्स के खास ट्वीट पर एक नजर...

tweet today

By

Published : Sep 14, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:50 PM IST

मुंबईः सोशल मीडिया आज के दौर में सेकेण्ड्स में जानकारियां देने का इंपोर्टेंट प्लेटफॉर्म बन गया है. बॉलीवुड सेलेब्स के लिए तो यह आशीर्वाद जैसा है जहां वह अपनी निजी कामकाजी हर तरह की बात अपने फैंस, चाहने वालों, दोस्त-रिश्तेदार समेत पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं.

हिंदी दिवस के खास मैके पर कई बी-टाउन सेलेब्स ने देश को हिंदी दिवस की खास बधाई दी. दूसरी तरफ फिल्ममेकर करण जौहर मा आनंद शीला से अपनी बातचीत को लेकर उत्सुक नजर आए.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ खास ट्वीट्स पर.

हिंदी दिवस के मौके पर अजय देवगन लिखते हैं, "हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा🙏🏻#हिंदी_दिवस."

दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित इस खास दिन पर विशेज देती हुईं लिखती हैं, "हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ| #हिंदीदिवस."
एक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि हमें हमारी हिंदी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर हम अपनी भाषा का सम्मान करते हैं तो इसका कतई मतलब नहीं कि हम दूसरी भाषाओं को नीचा दिखाएं.इन्हीं शब्दों के साथ अभिनेता लिखते हैं, "दो पंक्तियों के बाद अंग्रेज़ी का इस्तेमाल किया क्यूँकि भारत में ऐसे बहुत से लोग है जो हिंदी की लिपि नहीं पढ़ सकते। हिंदी का सम्मान करना किसी और भाषा को नीचा दिखाना नहीं हो सकता। हमारे देश में 1500 से अधिक भाषाएँ और बोली हैं। मेरी ख़ुद की बोली हरियाणवी है। एर मुझे उसपे गार्ब है🙏🏽."
फिल्ममेकर करण जौहर इंडियन बॉर्न अमेरिकन-स्वीस पूर्व स्पॉकपर्सन मा आनंद शीला से होने वाली अपनी बातचीत को लेकर उत्सुक नजर आए. फिल्ममेकर लिखते हैं, "#मा आनंद शीला के साथ होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं! यह काफी खतरनाक चर्चा होने वाली है."
बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने कमाल राशिद खान के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'तुम मेरी हो' के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखते हुए आज का अपना ट्वीट किया. अभिनेता ने लिखा, "ऑल द बेस्ट @kamaalrkhan!"
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details