Tweet Today: अजय, माधुरी ने हिंदी दिवस पर दी खास बधाई, करण हैं आनंद शीला से बात करने के लिए एक्साइटेड! - ट्वीट टुडे
अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और रणदीप हुड्डा जैसे सुपरस्टार बी-टाउन सेलेब्स ने हिंदी दिवस पर देश को हिंदी दिवस की बधाई दी. वहीं करण जौहर मा आनंद शीला से होने वाली अपनी चर्चा को लेकर काफी उत्सुक नजर आए. तो आइए, आज के इस ट्वीट टुडे में डालते हैं इन सेलेब्स के खास ट्वीट पर एक नजर...
मुंबईः सोशल मीडिया आज के दौर में सेकेण्ड्स में जानकारियां देने का इंपोर्टेंट प्लेटफॉर्म बन गया है. बॉलीवुड सेलेब्स के लिए तो यह आशीर्वाद जैसा है जहां वह अपनी निजी कामकाजी हर तरह की बात अपने फैंस, चाहने वालों, दोस्त-रिश्तेदार समेत पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं.
हिंदी दिवस के खास मैके पर कई बी-टाउन सेलेब्स ने देश को हिंदी दिवस की खास बधाई दी. दूसरी तरफ फिल्ममेकर करण जौहर मा आनंद शीला से अपनी बातचीत को लेकर उत्सुक नजर आए.
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ खास ट्वीट्स पर.
हिंदी दिवस के मौके पर अजय देवगन लिखते हैं, "हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा🙏🏻#हिंदी_दिवस."