दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: सलमान खान ने शेयर किया किच्चा सुदीप का विलन इंट्रो वीडियो, ऋषि कपूर ने दी दिलीप कुमार को जन्मदिन की मुबारकबाद - सलमान खान ने शेयर किया किच्चा सुदीप का विलन इंट्रो वीडियो

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से विलन किच्चा सुदीप का बतौर बाली सिंह दमदार विलन इंट्रो वीडियो रिलीज किया है. ऋषि कपूर ने लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन की बधाई दी. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में!

bollywood celebs today's special tweets
bollywood celebs today's special tweets

By

Published : Dec 11, 2019, 11:46 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ने हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर द ग्रेट दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'इस खास दिन की बहुत बहुत मुबारकबाद युसूफ अंकल( द ग्रेट @thedilipkumar साहब) गॉड ब्लेस!!'

2. बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में विलन का किरदार निभा रहे किच्चा सुदीप के कैरेक्टर बाली का दमदार इंट्रो वीडियो शेयर किया है. अभिनेता ने विलन इंट्रो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बाली सिंह जैसे विलन से भिड़ने का का अलग ही मजा है, टक्कर इस बार जबरदस्त होगी.. #बींगचुलबुल.'
3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने दीपिका पादूकोण की अगली फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर की खूब तारीफ की है. अभिनेता ने दीपिका की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय @deepikapadukone.. अभी तुम्हारी फिल्म छपाक का ट्रेलर देखा. इसने मुझे बहुत इंस्पायर किया. खासकर तुम्हारे ट्रांस्फॉर्मेशन ने. न सिर्फ बाहरी हिस्सा लेकिन तुम्हारे कैरेक्टर के अंदरूनी बदलावो ने भी. तुम्हारा स्कूल @actorpapers और मुझे तुमपर बहुत गर्व है.'
4. ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फनी वीडियो शेयर किया जिसमें खास कैट फिल्टर का कलेक्शन है जिसमे अलग अलग लड़कियां अपनी अपनी बिल्लियों के साथ मजेदार कैट फिल्टर आजमा रहीं हैं और वह बहुत फनी है. अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत फनी!!!! 😂 से मर रही हूं!!!'
5. वेटरन बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बंगाल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन से नागरिक संशोधन बिल वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इतिहास की शिक्षा लगातार और रूटीन से, हमने एक समुदाय और ग्रुप को कुछ गलत में पहचान लिया है और उनकी इंसानियत को नकार दिया है. इसी तरह नरसंहार और मास किलिंग होती है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details