दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने यूं किया अपने टीचर्स को याद - Bollywood celebs offer Teachers' Day greetings

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में देशभर में आज के दिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस खास अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने शिक्षकों को याद किया और उन्हें बधाई दी.

Bollywood celebs offer Teachers' Day greetings
बॉलीवुड सितारों ने यूं किया अपने टीचर्स को याद

By

Published : Sep 5, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई : आज के दिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है. एक टीचर और स्टूडेंट के बीच एक अलग ही रिश्ता होता है. हमारे जीवन में जो भी इंसान हमें कुछ ज्ञान दे या हमारा मार्गदर्शन करे, वह हमारे लिए गुरू समान है.

आज टीचर्स डे के इस खास दिन पर बॉलीवुड के ​कई सितारों ने भी अपने गुरुओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने वार्षिक दिवस समारोह की एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह तस्वीर कक्षा 1 में वार्षिक दिवस की है, मुझे लगता है, हमनें पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन किया और अपने शिक्षकों से उपहार प्राप्त किए, इसलिए कई महान शिक्षकों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरे जीवन को जोड़ा है.' सभी को मेरा हार्दिक आभार....'

बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. अगर शिक्षक नहीं होते, तो अन्य सभी पेशे मौजूद नहीं होते.'

निमरत कौर ने लिखा, 'मैंने जो कुछ भी सीखा, मैंने उन सभी शिक्षकों से सीखा है जो मेरे जीवन में जाने-अनजाने में आए. मैं ऐसी सभी आत्माओं को सलाम करती हूं, जो दुनिया को बाहर और हमारे भीतर एक बेहतर जगह बनाने का प्रयास करते हैं.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'उन सभी के लिए जिन्होंने मुझे जीवन को समझने और इससे बाहर निकलने में मदद की है, जिन्होंने मुझे सबक सिखाया है ताकि मैं उन चीजों पर बेहतर तरीके से काम कर सकूं जो मैं चाहता हूं… हैप्पी टीचर्स डे.'

सोनू सूद ने टीचर्स डे पर अपनी मां सरोज सूद का एक स्केच शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तेरे ही दिखाए रास्ते पे निकला हूं मां. मंजिल दूर है लेकिन मिलेगी जरूर.'

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के साथ टीचर्स डे विश किया है. उन्होंने लिखा, 'आप उस इंसान को धन्यवाद कैसे कह सकते हैं जिसने आपको आकार दिया हो? वास्तव में शब्दों में हमारे जीवन में अहम भूमिका ​निभाने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त करना सही नहीं होगा.'

अजय देवगन ने शिक्षक दिवस पर कैमरे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शिक्षक दिवस पर, मैं कैमरे को सलाम करता हूं. मुझे एहसास हुआ कि हर बार जब मैं इसके पीछे हूं, तो मैंने कुछ नया सीखा है. यह एक सतत प्रक्रिया है.'

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपने सभी शिक्षकों के सामने झुकता हूं, जिन्होंने मुझे न केवल शब्द संख्या और किताबें सिखाईं, बल्कि प्रत्येक मनुष्य और धरती माता को प्यार करने का ज्ञान दिया!! प्रणाम !! आप सबको नमन !! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details