मुंबई : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें, प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती थे.
इस महीने उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में थे. प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ था. उनकी मौजूदगी में 'पिंक' देखी थी, उसके बाद पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्मजोशी के साथ डिनर का आयोजन किया गया था. उस अनुभव और उनके विनम्र शब्दों और व्यवहार को कभी भुला नहीं सकती. आपकी बहुत याद आएगी सर."
एक्टर रितेश देशमुख ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "गहरा दुख हुआ. भारत के लिए एक बड़ा नुकसान. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर को उनके काम और भारत के विकास में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार और उनके लाखों फॉलोवर्स के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."