मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है. उनकी उम्र 55 साल थी. परवेज के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे निशांत खान ने बताया कि परवेज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के रूबी अस्पताल ले जाया गया था.
निशांत ने कहा कि 'उन्हें सोमवार की सुबह दिल का दौरा पड़ गया था. जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्हें कोई हेल्थ की समस्या नहीं थी लेकिन रविवार रात से उनके सीने में दर्द हुआ था.'
फिल्ममेकर हंसल मेहता, परवेज खान के साथ फिल्म शाहिद में काम कर चुके हैं. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
हंसल ने ट्वीट किया, 'अभी सुनने में आया है कि परवेज खान इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. हम दोनों ने साथ में फिल्म शाहिद में काम किया था. उन्होंने महज एक सिंगल टेक में दंगों का सीक्वेंस शूट करा दिया था. वह एक बेहद ही स्किलफुल, एनर्जी से भरे अच्छे इंसान थे. आपकी आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है.'
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'उनके परिवार के लिए हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले.' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म 'जॉनी गद्दार' की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें परवेज भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
परवेज के साथ फिल्म 'आमिर' में काम कर चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'एक और झटका। एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का निधन, जिनके साथ मेरी बहुत सी अद्भुत यादें हैं. उनके परिवार को शक्ति मिले.'
मालूम हो कि परवेज़ खान ने 'अंधाधुन', 'बदलापुर', 'बुलेट राजा', 'फुकरे', 'रा.वन', 'विश्वरूपम', 'विश्वरूपम 2', 'देव डी', 'गैंगस्टर', 'सेहर ','अब तक छप्पन','द लीजेंड ऑफ भगत सिंह','सोल्जर' और 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में स्टंट वर्क में योगदान दिया.
'बुलेट राजा' की शूटिंग कै दौरान अभिनेता सैफ अली खान के साथ एक्शन डायरेक्टर परवेज खान
दिवंगत एक्शन निर्देशक की आगामी परियोजना दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' है, जिसमें परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.