दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाज ने की इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू!

'गणेश गायतोंडे' उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो बॉलीवुड में एक्टिंग के असल किंग हैं, अब इस फिल्म में रोमांटिक रोल करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग आज शुरू हो चुकी है.

nawaz

By

Published : Aug 1, 2019, 11:41 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के वन ऑफ द बेस्ट एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो 15 अगस्त को दोबारा 'गायतोंडे' बन कर सबके दिलों पर राज करने आ रहे हैं, ने गुरूवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म 'बोले चूड़ियां' के लिए गुरूवार को एस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया के साथ शूटिंग शुरू हो गई है.

रोमांटिक ड्रामा, 'बोले चूड़ियां' जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है, को प्रोड्यूस कर रहे हैं राजेश भाटिया और किरण जवेरी भाटिया. फिल्म ज्यादातर राजस्थान में शूट होगी.

पढ़ें- 'बोले चूड़ियां' में रैप करते नज़र आएंगे नवाज, शेयर की पहली झलक


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर पर तस्वीर समेत फिल्म की शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट की. तस्वीर में डायरेक्टर क्लैप पकड़े हुए और नवाज बाइक चलाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.



सबसे खास बात यह कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म के लिए एक रैप सॉन्ग 'स्वैगी चूड़ियां' के लिए अपनी आवाज भी देंगे.

28 सेकेण्ड के टीजर में रैप का फ्लेवर देते हुए नवाजुद्दीन गाने वाले स्टाइल में नजर आ रहे हैं. बाद में फिल्म की फीमेल लीड तमन्ना की झलकियां दिखाई देती है. गाने को लिखा है कुमार ने और कम्पोज किया है इंद्र कुमार बावरा ने.



नवाज भाई की रिक्वेस्ट पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी फिल्म की कास्ट में नजर आएंगे.

हाल ही में 'सेक्रेड गेम्स' फेम नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हनी तेहरान की डेब्यू फिल्म 'रात अकेली है' की शूटिंग खत्म की है जिसमें नवाज, राधिका आप्टे के साथ नजर आएंगे. नवाज ने 'हाउसफुल 4' के एक गाने के लिए भी स्पेशल अपीरियंस दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details