दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

BMC ने कहा, आलिया भट्ट ने नहीं तोड़े कोविड-19 के नियम, एक्ट्रेस पर नहीं होगी FIR

आलिया को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' की प्रमोशन के लिए दिल्ली पुहंच थी. इसके बाद कहा जा रहा था कि बीएमसी आलिया भट्ट के खिलाफ कड़ा कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करेगी.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Dec 17, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 12:16 PM IST

मुंबई :सिनेमा नगरी मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस की हवा तेज हो रही है. एक के बाद एक कलाकार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने एक हाउस पार्टी रखी थी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे. इस पार्टी में जाने के बाद कई कलाकार कोरोना संक्रमित हुए थे. इस पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल थीं.

ऐसे में आलिया को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' की प्रमोशन के लिए दिल्ली पुहंच थीं. इसके बाद कहा जा रहा था कि बीएमसी आलिया भट्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करेगी. अब बीएमसी के हवाले से खबर आई है कि अभी तक एक्ट्रेस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. बता दें, आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि कर कहा कि एक्ट्रेस ने दिल्ली जाने के दौरान क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस ने दिल्ली जाने से पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. इसमें भी आलिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

बता दें, 14 दिसंबर को एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. दोनों ही एक्ट्रेस करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल थीं.

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला मोशन पोस्टर जारी हुआ है. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म में आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी. फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म की कामयाबी की दुआ लेकर आलिया भट्ट पहुंचीं गुरुद्वारे

Last Updated : Dec 17, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details