दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भाजपा नेता खुशबू सुंदर कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन - covid 19

अभिनेत्री-राजनेता खुशबू सुंदर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. अभिनय से राजनीति में आईं खुशबू सुंदर ने अक्‍टूबर 2021 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, कुछ ही घंटों के अंदर दिल्ली पहुंच बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

BJP leader Khushboo Sundar
भाजपा नेता खुशबू सुंदर

By

Published : Jan 10, 2022, 5:42 PM IST

चेन्नई : अभिनेत्री-राजनेता खुशबू सुंदर ने सोमवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'कोविड की पिछली दो लहरों से बचने के बाद आखिरकार कोविड ने मुझे संक्रमित कर ही दिया'.

उन्होंने बताया कि उनकी नाक बह रही है, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई तो वह संक्रमित पाई गईं. अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने खुद को पृथक कर लिया है. मुझे अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. अगले पांच दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहें और लक्षण दिखने पर जांच कराएं'.

भाजपा नेता खुशबू सुंदर

गौरतलब है कि अभिनय से राजनीति में आईं खुशबू सुंदर ने अक्‍टूबर 2021 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, कुछ ही घंटों के अंदर दिल्ली पहुंच बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता हकीकत से परहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 'राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है, तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है, जो देश को सही दिशा में ले जा सकें'.

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें : 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम एक्टर मोहित मलिक के 9 महीने के बेटे को हुआ कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details