दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: छोटे पर्दे से की थी शुरुआत, आज हैं दीपिका- तापसी के हीरो

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में बब्लू भईया का किरदार हो या फिर 'क्रिमिनल जस्टिस' में सीधा साधा लड़का आदित्य. हर जगह ही एक्टर विक्रांत मैसी की शानदार एक्टिंग के सब कायल होते नजर आए हैं. आज विक्रांत अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Birthday Special Vikrant Massey
Birthday Special Vikrant Massey

By

Published : Apr 3, 2020, 12:26 PM IST

मुंबई : एक्टर विक्रांत मैसी आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. टीवी की दुनिया हो, फिल्में हों, शॉर्ट फिल्म्स हों या वेब सीरीज. हर जगह विक्रांत मैसी की शानदार एक्टिंग का जलवा नजर आता है. सीधा साधा लड़का, एक क्रिमिनल या फिर रोमांटिक बॉयफ्रेंड. विक्रांत हर किरदार के साथ न्याय करते दिखाई देते हैं. आज एक्टर अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो इस मौके पर जान लेते हैं कि सभी के दिलों में खास जगह बनाने के लिए विक्रांत ने की कितनी मेहनत और कैसे पहुंचे वह इस मुकाम तक जहां वह आज हैं.

3 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्में विक्रांत एक बहुत अच्छे डांसर हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र में डांस और थिएटर परफॉर्मेंसेस के साथ स्टेज पर कदम रखा. अपने शिक्षकों और स्कूल के प्रिंसिपल के समर्थन और मार्गदर्शन के साथ, उन्होंने काफी कम उम्र में परफॉर्मिंग आर्ट्स को अपनी करियर को तौर पर चुन लिया.

मैसी एक प्रशिक्षित बैले डांसर भी हैं. उन्होंने श्यामक डावर के साथ काम किया है और उनके शो 'धूम मचाओ धूम' में वह कोरियोग्राफर के रोल में नजर आए थे.

PC- Instagram

विक्रांत ने साल 2004 में सीरियल 'कहां हूं मैं' के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद टीवी शो 'धर्मवीर', 'बालिका वधू', 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल में निभाए उनके किरदारों से वह घर-घर में जाना पहचाना नाम हो गए.

साल 2013 में आई फिल्म 'लुटेरा' के साथ विक्रांत ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'लिपस्टिक अंडर माई बुरका' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई.

कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी क्रिटिक्ली अक्लेम्ड फिल्म 'अ डेथ इन द गूंज' में विक्रांत की शानदार एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला.

PC- Instagram

डिजिटल प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के लिए उन्हें आईडब्लयूएम डिजिटल अवॉर्ड्स में 'बेस्ट एक्टर इन अ वेब सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ 'मिर्जापुर', 'ब्रोकन बट ब्यूटिफुल', 'मेड इन हैवन' जैसी वेब सीरीज में उनके किरदारों को खूब पसंद किया गया.

इसी साल आई दीपिका पादुकोण अभिनीत 'छपाक' में विक्रांत एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आए. फिल्म में उनके रोल अमोल की दर्शकों द्वारा खासा प्रशंसा की गई.

PC- Instagram

विक्रांत जल्द ही तापसी पन्नू के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'हसीन दिलरूबा'. ये फिल्म एक मिस्ट्री ड्रामा होगी. फिल्म की शूटिंग हरिद्वार में शुरू भी हो चुकी थी. हालांकि, अभी कोविड 19 के चलते शूटिंग शेडयूल रोक दिया गया.

PC- Instagram

अगर बात की जाए बर्थडे सेलिब्रेशन की तो विक्रांत आज अपना खास दिन मां और अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ बिताने वाले हैं.

PC- Instagram

एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा: “मैं पिछले छह-सात सालों से सेट पर अपना जन्मदिन बिता रहा हूं. 2018 के बाद से, मैं ज्यादातर शहर से बाहर रहा हूं, क्योंकि मेरी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग आउटडोर हुई है. दो साल के बाद, मैं एक सप्ताह से अधिक समय तक घर पर हूं. ऐसे में मैं पावभाजी बनाऊंगा. मैंने इसकी सारी सामग्री खरीद ली है, और शायद खीर भी बनाऊंगा. लेकिन शायद, मेरी मां और शीतल ही आखिर में सारा काम कर देंगी.''

फिलहाल ईटीवी भारत सितारा की तरफ से विक्रांत को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हम आशा करते हैं कि आप हमेशा सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details