दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अगले साल रिलीज होगी उधम सिंह की बायोपिक, ऐसा है विक्की का लुक - Shoojit Sircar

व‍िक्‍की कौशल की आगामी फिल्म सरदार उधम स‍िंह की बायोपिक 02 अक्‍टूबर 2020 को र‍िलीज होगी. विक्की का लुक सबको लुभा रहा है. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं.

Vicky period drama to release on 2 October, 2020

By

Published : Jun 17, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 12:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्‍टर व‍िक्‍की कौशल सरदार उधम स‍िंह की बायोपिक में नजर आएंगे. वह उधम सिंह का रोल निभा रहे हैं. उनका लुक काफी प्रभावकारी दिख रहा है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

फ‍िल्‍म समीक्षक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह फ‍िल्‍म 02 अक्‍टूबर 2020 को र‍िलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं. प्रोडक्शन रौनी लाहिरी ने किया है.

पढ़ें- Sardar Udham Singh First Look: विक्की कौशल का ये लुक देख आप भी हो जाएंगे हैरान!..

शहीद उधम स‍िंह भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के महान क्रांत‍िकारी थे, ज‍िन्‍होंने देश को आजाद कराने में अभूतपूर्व योगदान द‍िया था. उधम स‍िंह ने जल‍ियावालां बाग में हुए नरसंहार के दोषी जनरल डायर को लंदन में गोल‍ियों से भून डाला था और बेकसूर मासूम लोगों के खून का बदला ल‍िया था.

Vicky period drama to release on 2 October, 2020

आपको बता दें कि इससे पहले चर्चा थी कि उधम सिंह के रोल में इरफान खान को ल‍िया जा सकता है.

इस फ‍िल्‍म के साथ विक्‍की कौशल आदित्य धर की 'अश्वत्थामा' में भी लीड रोल निभाएंगे.

सरदार उधम सिंह फिल्म की पटकथा रितेश शाह और शुबेन्दु भट्टाचार्य ने लिखी है.

इससे पहले शाह ने 2016 में ‘पिंक' में सरकार के साथ काम किया है और भट्टाचार्य ने 'मद्रास कैफे' (2013) में उनके साथ काम किया है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details