दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने सोनू सूद के लिए गाया गाना, एक्टर ने की तारीफ - deepak thakur

लॉकडाउन के इस दौर में सोनू सूद हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उनके इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. ऐसे में बिग बॉस 12 फेम सिंगर दीपक ठाकुर ने सोनू के लिए एक गाना तैयार किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

bigg boss fame deepak thakur shares a song dedicated to sonu sood
बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने सोनू सूद के लिए गाया गाना, एक्टर ने की तारीफ

By

Published : Jun 8, 2020, 9:28 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन की इस स्थिति में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर भी लोग सोनू की तारीफ अपने-अपने अलग अंदाज में कर रहे हैं.

इसी बीच बिग बॉस 12 से फेमस हुए बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर ने भी सोनू की तारीफ अपने स्टाइल में की.

दीपक ठाकुर ने सोनू सूद के प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर एक गाना तैयार किया है. दीपक ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

गाने के वीडियो पर सोनू सूद ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, 'क्या बात है भाई.'

बता दें कि सोनू लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लोगों के सभी मैसेज का जवाब भी दे रहे हैं.

अभी हाल ही में सोनू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की.

पढ़ें : सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को उनके घर भेजने पर उत्तराखंड के सीएम ने जताया आभार

इससे पहले, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और राज्य सभा एमपी अमर पटनायक समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने सोनू सूद के काम की तारीफ की है.

बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details