दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस-15 से हो गया सलमान खान का पत्ता साफ? रोहित शेट्टी से हुई बात - salman khan and farah khan

'बिग बॉस' के 15वें सीजन (Bigg Boss 15) से जुड़ी ताजा खबर आ रही है कि मेकर्स अब ओटीटी वर्जन को होस्ट करने के लिए नये चेहरों की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के दो दिग्गजों से संपर्क किया है.

बिग बॉस
बिग बॉस

By

Published : Jul 19, 2021, 8:20 PM IST

हैदराबाद :टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन (Bigg Boss 15) की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस बार भी शो में आने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को क्वारंटीन होना पड़ेगा और स्वास्थ्य संबंधी सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा. शो से जुड़ी ताजा खबर आ रही है कि मेकर्स अब ओटीटी वर्जन को होस्ट करने के लिए नये चेहरों की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के दो दिग्गजों से संपर्क किया है.

इन दो दिग्गजों से किया गया संपर्क

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) को एप्रोच किया है. बता दें, शो में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ ओटीटी वर्जन के लिए नया चेहरा नजर आएगा. रोहित शेट्टी का बिजी शेड्यूल होने की वजह से इस पर कोई बयान नहीं आया है. बिग बॉस के ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT Version) के लिए रोहित शेट्टी से संपर्क किया गया है. बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी के बाद मेकर्स ने कोरियोग्राफर फराह खान से भी इसके लिए बात की है.

ये भी पढ़ें : फातिमा सना शेख के फोटोशूट पर आमिर खान की बेटी ने क्या बोल दिया, जानिए

जल्द फाइनल होंगे होस्ट

बता दें, ओटीटी पर 8 अगस्त से बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Premier) का छह हफ्तों का प्रीमियर शुरू होने जा रहा है. शो छह महीने का तक चलने वाला है. मेकर्स भी जल्दी ओटीटी वर्जन के लिए होस्ट का ऐलान कर देंगे. ऐसे में फैंस के लिए इंतजार करना मुश्किल हो सकता है.

यहां बिजी हैं रोहित शेट्टी

मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों अपने पॉपुलर एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी-11 (Khatron Ke Khiladi-11) के लिए चर्चा में हैं. बीते कुछ समय पहले ही केपटाउन (साउथ अफ्रीका) से शो के कंटेस्टेंस एक्ट खत्म कर घर लौटे थे.

ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस ने पुरानी बिकिनी फोटो वायरल होने पर मचाया बवाल, ऐसी निकाली भड़ास

ABOUT THE AUTHOR

...view details