मुंबई :बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..
बिग बॉस में आज कोई एक सदस्य घर से बेघर हो जाएगा, लेकिन इस मुश्किल पल से पहले काफी मस्ती भी होती है. आज घर में तीन खास मेहमान भी आते हैं, जिनके साथ सलमान ने काफी मस्ती की। जानते हैं. सोमवार के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.
'दुनिया में आए हो तो लव कर लो' गाने से सलमान खान एंट्री लेते हैं. इसके बाद वह मंच पर राजकुमार राव और मौनी रॉय का स्वागत करते हैं. राज और मौनी अपनी फिल्म के गाने पर परफॉर्म करते हैं. इसके बाद सलमान खान मी टीवी के जरिए घरवालों से मिलते हैं. वह घर वालों को ऐसी बातें बताते हैं जो उनकी पीठ पीछे कही गई हैं. इसके बाद सदस्यों को गेस करना है कि यह बात किसने कही हैं.
सलमान के जाने के बाद भी लोग गेस करते रहते हैं कि उनकी पीठ पीछे सलमान की बताई हुई बातें किसने कही हैं. इसको लेकर उनमें झगड़ा भी हो जाता है. पारस सिद्धार्थ को सफाई देते हैं. सलमान खान एक बार फिर से मौनी रॉय, राजकुमार राव और बमन ईरानी का स्वागत करते हैं.