दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 वीकेंड का वार : अबु मलिक हुए घर से बेघर - घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 में आज समय है किसी एक सदस्य के घर से बेघर होने का, लेकिन इससे पहले एक ट्विस्ट भी आय. आज नॉमिनेटेड सदस्यों में से बाहर जानें वाले शख्स को लड़कियों को चुनना है. लड़कियां मिलकर आबु मलिक का नाम चुनती हैं.

Bigg Boss 13 written updates day 22

By

Published : Oct 22, 2019, 8:43 AM IST

मुंबई :बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..

बिग बॉस में आज कोई एक सदस्य घर से बेघर हो जाएगा, लेकिन इस मुश्किल पल से पहले काफी मस्ती भी होती है. आज घर में तीन खास मेहमान भी आते हैं, जिनके साथ सलमान ने काफी मस्ती की। जानते हैं. सोमवार के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.

'दुनिया में आए हो तो लव कर लो' गाने से सलमान खान एंट्री लेते हैं. इसके बाद वह मंच पर राजकुमार राव और मौनी रॉय का स्वागत करते हैं. राज और मौनी अपनी फिल्म के गाने पर परफॉर्म करते हैं. इसके बाद सलमान खान मी टीवी के जरिए घरवालों से मिलते हैं. वह घर वालों को ऐसी बातें बताते हैं जो उनकी पीठ पीछे कही गई हैं. इसके बाद सदस्यों को गेस करना है कि यह बात किसने कही हैं.

सलमान के जाने के बाद भी लोग गेस करते रहते हैं कि उनकी पीठ पीछे सलमान की बताई हुई बातें किसने कही हैं. इसको लेकर उनमें झगड़ा भी हो जाता है. पारस सिद्धार्थ को सफाई देते हैं. सलमान खान एक बार फिर से मौनी रॉय, राजकुमार राव और बमन ईरानी का स्वागत करते हैं.

मी टीवी के जरिए तीनों स्टार्स घरवालों से मिलते हैं. तीनों स्टार्स शहनाज से बातें करते हैं। इसके बाद मौनी, राज, बमन और सलमान मंच पर मस्ती करते हैं. घर में एक बाल्टी काला रंग लाया जाता है. इसके अलावा हर लड़की के नाम की एक गुड़िया भी लाई जाती है.

लड़कों को उस लड़की के नाम की गुड़िया काले रंग में डुबाना है जिसे वह समझते हैं कि उसे बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहिए. इस टास्क के बाद जिस लड़की की गुड़िया बिना रंगे रह जाएगी उसे एक पावर कार्ड दिया जाएगा.

लास्ट में शेफाली बग्गा को पावर कार्ड मिलता है. इसके बाद होता है शावर का वार जिसका सभी घरवाले मजा लेते हैं. इसमें सलमान सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना और शहनाज को बुलाते हैं और बाकी घरवालों के बारे में एक सवाल पूछते हैं. अगर उनके जवाब से घरवाले सहमत नहीं हैं तो उनके ऊपर रंग गिराया जाता है.

सलमान खान इसके बाद एलिमिनेशन की बात करते हैं. पहले सलमान बताते हैं कि पारसको सेफ बताते हैं. यानी अब अबू मलिक और सिद्धार्थ डे में से कोई घर से बेघर होगा. इसके बाद सलमान खान एक ट्विस्ट बताते हैं. इन दोनों में से घर से बेघर कौन होगा इसका चुनाव घर की लड़कियां करेंगी। लड़कियां मिलकर अबु मलिक का नाम चुनती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details