दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लॉकडाउन' में गया बिग बी का लैपटॉप, ब्लॉग न लिख पाने के लिए मांगी माफी - अमिताभ बच्चन लैपटॉप

अमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपने ब्लॉग पर छोटा सा सॉरी पोस्ट लिखकर नियमित रूप से ब्लॉग न लिख पाने के लिए माफी मांगी. मेगास्टार ने बताया कि उनका लैपटॉप भी लॉकडाउन में चला गया है.

amitabh bachchan laptop, ETVbharat
'लॉकडाउन' में गया बिग बी का लैपटॉप, ब्लॉग न लिख पाने के लिए मांगी माफी

By

Published : May 28, 2020, 7:57 AM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का लैपटॉप खराब हो गया है, जिसके कारण वह ब्लॉग नहीं लिख पा रहे हैं.

बिग बी ने बुधवार सुबह अपने ब्लॉग पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट न लिख पाने के लिए माफी मांगी है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'दोबारा माफी चाहता हूं. व्यस्त हो गया था.. बिना काम के व्यस्त.. ना!!! लैपटॉप 'लॉकडाउन' में चला गया.. इसलिए इसे ठीक करने के लिए बैकएंड डिजिटल टीम के साथ काम कर रहा था.. फिर अपने कंप्यूटर विशेषज्ञ के पास गया.. उसके बाद वापस आया.'

बिग बी ने लिखा, 'जाहिर तौर पर इसे ठीक करने का काम अभी भी चल रहा है.. और आशा है कि वक्त के साथ यह खुद ही ठीक हो जाएगा, यह वक्त ले रहा है, कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए बाद में फिर बात करेंगे.'

'लॉकडाउन' में गया बिग बी का लैपटॉप, ब्लॉग न लिख पाने के लिए मांगी माफी

पढ़ें- जब लखनऊ में टूरिस्ट बनकर घूमते थे बिग बी

वहीं अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपनी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के सेट से मीठी यादें साझा करने के लिए इंस्टाग्राम और ट्विटर का सहारा लिया. फिल्म ने 43 साल पूरे कर लिए हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details