दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चेहरे' के कुछ दृश्यों का निर्देशन बीग बी ने किया : निर्माता - Chehre

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'चेहरे' के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा कि अमिताभ ने भी मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ दृश्यों का निर्देशन भी किया है.

amitabh bachchan , amitabh bachchan news, amitabh bachchan updates, Chehre, anand pandit said about amitabh bachchan
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST

ब्रातिस्लावा:प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' की मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ दृश्यों का निर्देशन भी किया है.

पढ़ें: अमिताभ ने पिता के सम्मान में आयोजित प्रार्थना में लिया भाग, पोलैंड को कहा-शुक्रिया

पंडित ने कहा, 'फिल्म 'चेहरे' के इस शूट ने हमें लाइफटाइम की यादें दी हैं. शूट के खत्म होने तक हम सभी भावुक हो गए थे. यह कई वजह से बेहद खास है. तापमान के शून्य से नीचे चले जाने पर जब हमें लगा था कि शूट अब मुमकिन नहीं है, वह बच्चन सर ही थे जो सबसे पहले पहुंचते थे.'

फिल्म के कुछ दृश्यों के शूट के सिलसिले में आनंद पंडित फिलहाल स्लोवाकिया गए हैं. निर्माता को लगता है कि बीग बी फिल्म मेकिंग के हर पहलू को बड़े अच्छे से समझते हैं.

उन्होंने कहा, 'फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए. उनके द्वारा दिए गए प्रत्येक विचार को ग्रहण किया गया क्योंकि वह अच्छे से फिल्म में जुड़ गया और इससे यह और भी अच्छी हो गई. उन्होंने अपने अनुभवों और ज्ञान के चलते बेहतर सुझाव हमें दिए. उन्होंने चेसिंग (पकड़ना) और कॉम्बैट (लड़ाई) दृश्यों का निर्देशन किया.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल हैं.फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे.

वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में बिग बी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details