दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शुभ मंगल सावधान' को हुए दो साल, भूमि ने शूटिंग के दिनों को ऐसे किया याद - erectile dysfunction

रविवार को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के दो साल पूरे होने पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान के दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

PC- Film Poster

By

Published : Sep 2, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:38 AM IST

मुंबई: फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने रविवार को अपने दो साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए इसे एक 'जीनियस स्क्रिप्ट' के साथ 'स्पेशल फिल्म' बताया.

भूमि ने कहा, "मुझे याद है पहली बार मैंने 'शुभ मंगल सावधान' सुनी थी, यह बेहद ही स्वीट,मजेदार और विचित्र फिल्म के रूप में शुरू हुई थी. टीम और आनंद सर (निर्माता आनंद एल.राय) ने फिल्म के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया और इससे मैं और भी ज्यादा उत्सुक हो गई और इसके बाद यह बिस्किट सीन तक पहुंची और मैं थोड़ी सी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. मैंने स्लो क्लैप किया और महसूस किया कि 'शुभ मंगल सावधान' की स्क्रिप्ट जीनियस थी."

भूमि ने आगे कहा, "यह वाकई में एक स्पेशल फिल्म थी क्योंकि जिस तरह से पूरी क्रू जुड़ी हुई थी. बहुत सारी अच्छी यादे हैं."

फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने को लेकर भूमि ने कहा, "हम एक-दूसरे के साथ इतने सहज हैं कि हम एक-दूसरे को सुधारते हैं, और अच्छा करने में एक-दूसरे की मदद करते हैं और निश्चित तौर पर निर्देशक आर.एस प्रसन्ना, जिन्हानें तमिल में ऑरिजिनल फिल्म बनाई है और हितेश (केवल्या) ड्रीम टीम थे. हितेश के संवाद काफी आकर्षक थे."

'शुभ मंगल सावधान' में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के विषय पर बात की गई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details