दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैन के शादी के सवाल पर भूमि ने कही ये बात, लोगों ने कहा- 'दिल जीत लिया' - भूमि पेडनेकर का दिलकश अंदाज

भूमि पेडनेकर ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्हें किसी शख्स ने प्रपोज किया था. अभिनेत्री ने उस शख्स को जवाब देते हुए लिखा, "सेलिब्रिटी हो या नॉन सेलिब्रिटी शादी की संभावनाएं अभी बहुत कम है, लेकिन मैं आपको मिस नहीं करने दूंगी."

फैन के शादी के सवाल पर भूमि ने कही ये बात, लोगों ने कहा- 'दिल जीत लिया'
फैन के शादी के सवाल पर भूमि ने कही ये बात, लोगों ने कहा- 'दिल जीत लिया'

By

Published : Nov 29, 2019, 12:19 PM IST

मुंबई :एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ खास करती रहती हैं. वहीं, उनके चाहने वाले भी उन्हें कोई न कोई सरप्राइज देने के लिए बेकरार रहते हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने एक फैन के सवाल का बेहद दिलकश अंदाज में जवाब दिया, जिसे पढ़ हर कोई उनका दिवाना हो जाये.

दरअसल, शुक्रवार को भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्हें किसी शख्स ने प्रपोज किया था. इस शख्स ने अभिनेत्री के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए लिखा, "@bhumipednekar हाय ब्यूटीफुल मैम, मैं आपकी तस्वीर को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता. आप बहुत सुंदर हैं. मेरी इच्छा है कि आप एक सामान्य लड़की होती, लेकिन अब आप एक बड़ी हस्ती हैं. कितना भी प्यार कर लूं, लेकिन कोई चान्स नहीं है कि आप कोई नॉन-सेलेब्रिटी से शादी से करो. दुख होता है."

इस पोस्ट को भूमि ने रिट्वीट करते हुए बड़े ही दिलकश अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसे शायद देख हर कोई उनका दिवाना हो जाये. अभिनेत्री ने इसके जवाब में लिखा, "सेलिब्रिटी हो या नॉन सेलिब्रिटी शादी की संभावनाएं अभी बहुत कम है, लेकिन मैं आपको मिस नहीं करने दूंगी."

पढ़ें- अहा! मेरी एक और फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए : भूमि

दरअसल, इस ट्वीट के बाद से भूमि ने अपने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. वहीं, किसी और ने भी उनकी सराहना करते हुए लिखा, "@bhumipednekar आपका ये विनम्र अंदाज काबिले-तारीफ है."

फिलहाल, 30 वर्षीय अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तौयार है. यह फिल्म 1978 में आई 'पति पत्नी और वो' की रीमेक है. वहीं, इस फिल्म में भूमि के साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. साथ ही साथ इसमें सहायक भूमिका में अपारशक्ति खुराना भी हैं.

फिल्म मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, रेणु रवि चोपड़ा और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है. 6 दिसंबर को यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details