दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान के साथ 19 साल बाद काम करेंगे भंसाली, बना रहे लव स्टोरी - सलमान खान

हैदराबाद: पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड गलियारों में खबरें थीं कि संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाएंगे. अब इस बात पर मुहर लग गई है कि भंसाली 19 सालों बाद सलमान खान को लेकर एक लव स्टोरी बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

PC-Instagram

By

Published : Feb 23, 2019, 1:56 PM IST

जी हां, 19 साल पहले साल 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' आई थी जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ थे. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. इतने साल बीत गए पर सलमान और भंसाली साथ नहीं आए थे. लेकिन अब दर्शकों को एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्म को देखने का मौका मिलेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली प्रोडक्शन की CEO प्रेरणा सिंह ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद एक बार फिर से काम करते हुए नजर आएंगे. ये एक लव स्टोरी होगी.

एक अन्य रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि भंसाली ने सलमान के साथ आइडिया डिसकस कर लिया है. दोनों ही एक दूसरे संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. संजय एक साथ तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक फिल्म में सलमान खान काम करने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में सलमान खान ने पुष्टि की थी कि वह उनके 'हम दिल दे चुके सनम' के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिर से काम करेंगे. दरअसल लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' के लॉन्च पर जब सलमान से भंसाली संग काम करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं संजय की फिल्म कर रहा हूं.'

हालांकि उन्होंने मजाक करते हुए आगे कहा कि 'मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता. मैंने इसके बारे में सिर्फ एक लाइनर सुना है. लेकिन संजय मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कृपया उन्हें मुझसे बात करने के लिए कहें.'

गौरतलब है कि सलमान खान और मनीषा कोईराला की फिल्म 'खामोशी' भी संजय लीला भंसाली ने निर्देशित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details