एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति गैंबलिंग से जुड़े मामले में हुए गिरफ्तार, मिली जमानत - Husband Arrested
'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी को गैंबलिंग रैकेट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब फिर जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई. भाग्यश्री के पति हिमालय पर गैंबलिंग रैकेट चलाने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
खबरों के मुताबिक मुंबई ने कुछ दिन पहले अंधेरी में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया. जांच में भाग्श्री के पति का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. हालांकि गिरफ्तार होने के अगले ही दिन उन्हें जमानत मिल गई. बता दें कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली भाग्यश्री ने 1990 मे हिमालय से शादी की थी.