मुंबई: 'बाटला हाउस' आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को खासा पसंद किया जा रहा है.
इसी कड़ी में फिल्म का एक और गाना 'हमको रूला दिया' कल आउट होगा.
जिसका टीजर जारी कर दिया गया है.
इससे पहले 'बाटला हाउस' का गाना 'ओ साकी साकी' रिलीज हुआ था.
जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया.
मशहूर डांसर नोरा फतेही इस गाने में दिलकश अंदाज में थिरकती नज़र आई थीं.
गीत 'ओ साकी साकी' साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के इसी नाम से आए गाने का रिमेक है.
जिसे तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया है.
गाने को तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ ने अपनी मदमस्त आवाज से सजाया है.
बता दें कि 'बाटला हाउस' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
जिसमें जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
यह फिल्म 2008 में दिल्ली में हुए कॉन्ट्रोवर्शियल एनकाउंटर ऑपरेशन से प्रेरित है.
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.