मुंबई: टिकटॉक के स्टार फैजल सिद्दीकी का अकाउंट एक वीडियो जिसमें उन्होंने एसिड हमले का महिमामंडन किया था, उसे लेकर ब्लॉक कर दिया गया है.
वहीं इस विवाद के बाद वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन के प्रतिबंध को लेकर कीवर्ड की खोज में करीब 488 प्रतिशत उछाल देखा गया है.
सेमरश द्वारा किए गए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि पिछले सात दिनों में कीवर्डस 'बैन टिकटॉक' के लिए 488 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अन्य खोजे गए शब्द, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं उनमें 'डीलिट टिकटॉक' और 'फैजल सिद्दीकी' शामिल हैं.
प्रत्येक कीवर्ड की खोज में क्रमश: 400 प्रतिशत और 800 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई.