न्यू यॉर्कः अनुपम खेर पूरी तरह उत्सुक हैं क्योंकि यूएन के सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने उनसे अपनी(अनुपम खेर) बायोग्राफी साइन करने को कहा है.
अभिनेता ने अपने टविटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जिसमें वह बान की मून को ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
जब बान की मून ने अनुपम खेर से ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा... - बान की मून ने अनुपम खेर से ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा
अनुपम खेर ने वैसे तो बहुत सारे ऑटोग्राफ किए होंगे लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा खुशी का लम्हा तब था जब बानकी मून ने उनसे अपने लिए ऑटोग्राफ मांगा.
anupam kher
पढ़ें- पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की सफाई, बी-टाउन सेलेब्स ने इस अंदाज में की सराहना
अनुपम खेर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरा सबसे बड़ा खुशी का लम्हा 8वें #सेक्रेटरी जनरल ऑफ @un #बानकी मून ने मुझसे उनके लिए अपनी ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा. उन्हें आखिर में शुक्रिया भी कहा. #जय हो.'