दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब बान की मून ने अनुपम खेर से ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा... - बान की मून ने अनुपम खेर से ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा

अनुपम खेर ने वैसे तो बहुत सारे ऑटोग्राफ किए होंगे लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा खुशी का लम्हा तब था जब बानकी मून ने उनसे अपने लिए ऑटोग्राफ मांगा.

anupam kher

By

Published : Oct 19, 2019, 9:00 PM IST

न्यू यॉर्कः अनुपम खेर पूरी तरह उत्सुक हैं क्योंकि यूएन के सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने उनसे अपनी(अनुपम खेर) बायोग्राफी साइन करने को कहा है.

अभिनेता ने अपने टविटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जिसमें वह बान की मून को ऑटोग्राफ दे रहे हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की सफाई, बी-टाउन सेलेब्स ने इस अंदाज में की सराहना

अनुपम खेर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरा सबसे बड़ा खुशी का लम्हा 8वें #सेक्रेटरी जनरल ऑफ @un #बानकी मून ने मुझसे उनके लिए अपनी ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा. उन्हें आखिर में शुक्रिया भी कहा. #जय हो.'

वेटरन एक्टर की बुक का टाइटल 'लेसन्स लाइफ टॉट मी अननॉइंगली' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details