दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बागी 3' के नए सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर लगा चोरी का आरोप - baaghi 3 updates

हाल ही में 'बागी 3' का एक नया गाना 'डू यू लव मी' रिलीज हुआ. जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. उस गाने को डाइट सब्या ने ट्रॉयबॉय के 'डू यू' का कॉपी बताया.

baaghi 3 new song, baaghi 3, baaghi 3 news, baaghi 3 updates, baaghi 3 new song do you love me a copy of troiboy song
Courtesy : Social Media

By

Published : Feb 28, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:26 PM IST

मुंबई : टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' का नया गाना 'डू यू लव मी' रिलीज हो चुका है. जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी की जोड़ी आपको देखने को मिलेगी.

यह एक डांस नम्बर है, जिसमें दिशा बेहद बोल्‍ड और हॉट लुक के साथ अपने जीरो फिगर में डांस करती दिख रही हैं.

यह गाना लेबनान के प्रसिद्ध कंपोजर और लेखक रेने बेनडली का है और उसी का लाइसेंस्‍ड वर्जन है. रेने 1970 से 80 के दशक के बीच काफी हिट रहे थे और वो अक्‍सर अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ बने बैंड के साथ ही परफॉर्म करते थे.

गाने को निक‍िता गांधी ने अपनी आवाज दी है और इसे तनिष्‍क बाग्‍ची ने बनाया है.

गाना रिलीज होने के कुछ ही देर बाद डाइट सब्या ने बताया कि इस गाने को ट्रॉयबॉय के 'डू यू' से कॉपी किया गया है.

ट्रॉयबोई ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह निर्माताओं से एक बड़े चेक का सपना देख रहे हैं.

ट्रॉयबोई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में लिखा, 'कितनी विडंबना है कि मेरा नवीनतम ट्रैक भारत के लिए एक ट्रिब्यूट था और फिर ऐसा होता है.'

पढ़ें : 'दम लगा के हईशा' ने पूरे किए पांच साल, बदल दी आयुष्मान और भूमि की ज़िन्दगी

फिर उन्होंने दूसरे इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में लिखा, 'ठीक है, बिस्तर पर वापस आ गया हूं, बड़े आकार के चेक के सपने देखने.'

वहीं हम बात करें फिल्म की तो इसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 मार्च 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. सभी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details