मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद भले ही सब निराश हो गए हों, लेकिन सभी ने टीम इंडिया की अब तक की जर्नी की तारीफ की है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया के जज्बे को सराहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में मिली न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का दुख सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड के कलाकारों ने ट्वीट के माध्यम से जताया है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया, 'विराट आज किस्मत साथ नहीं थी. आज हमारा दिन नहीं था. मेरे लिए तो भारत ने तब ही वर्ल्ड कप जीत लिया था जब टीम ने पहले स्थान पर आकर सेमी फाइनल में एंट्री पाई थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप बहुत अच्छा खेले. काश कल बारिश नहीं हुई होती..तो शायद नतीजे कुछ और होते, लेकिन शानदार प्रदर्शन आप सभी पर गर्व है...लव.'
'वर्ल्ड कप सेमीफाइनल' में भारत की हार के बाद सेलेब्स ने यूं बढ़ाया टीम का हौसला - 2019 ICC Cricket World Cup
भारत को आईसीसी विश्वकप के सांसों को रोक देने वाले पहले सेमीफाइनल में बुधवार को 18 रन की हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हो गई. बॉलीवुड स्टार्स टीम इंडिया को भरपूर प्यार और शुभकामनाएं दे रहे थे लेकिन जीत के हाथ से जाने के बाद भी सेलेब्स ने टीम इंडिया को सिर्फ थैंक्यू ही नहीं बल्कि रेस्पेक्ट देकर उनका सपोर्ट किया है.
Bollywood celebrities react on team India's los
Read More: एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने किया कंगना का बहिष्कार
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'टीम इंडिया, हमें आप पर गर्व है. आज का दिन खराब था. आपने अच्छा खेला. आप अच्छा लड़े.'