मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी. सरकार के आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो यूनियन टेरिटीरिज, जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में बांटने के फैसले की सराहना करते हुए कई बी-टाउन सेलेब्स ने टवीट किए.
जो सेलेब्स पूरी तरह से फैसले को लेकर गर्वित है उनमें कंगना रनौत शामिल है. कंगना ने कहा, "आर्टिकल 370 का मुद्दा काफी समय से अटका हुआ था. ये आतंक मुक्त राष्ट्र की ओर पहला ऐतिहासिक कदम है. मैं इस पर काफी समय से जोर दे रही थी, और मैं जानती थी कि कोई अगर इसे हासिल कर सकता है तो वह सिर्फ मिस्टर मोदी हैं."
बी-टाउन ने किया कश्मीर फैसले का स्वागत - richa chadhha
कश्मीर को लेकर आज सुबह आए फैसले पर तमाम दुनिया समेत बॉलीवुड के भी रिएक्शन्स सामने आए हैं. बी-टाउन के कई सारे सेलेब्स ने इस फैसले की सराहना की और इस ऐतिहासिक फैसले को लेने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.
पढ़ें- राजनीति के लिए तैयार नहीं हूं : सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने कहा, "72 सालों बाद, सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया गया है और मुझे लगता है यह बहुत बड़ा कदम है. मुझे पूरा यकीन है कि सालों से कश्मीर में चल रही समस्या का हल अब जल्द ही हो जाएगा."
वहीं मधुर भंडारकर बोले, "मैं बहुत खुश हूं. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब आर्टिकल 370 का खात्मा हो गया है. इसका क्रेडिट बिल्कुल नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाना चाहिए. जम्मू और कश्मीर के लोगों के विकास के लिए यह बहुत अच्छा फैसला है."