मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनर्स विकी कौशल और आयुष्मान खुराना खुशी से उछल पड़े होंगे जब उन्हें एक खास बधाई मिली होगी वो भी एवरग्रीन कपल मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जी से.
आज... खुश तो बहुत होंगे विकी और आयुष्मान! - uri: the surgical strike
आपको मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आईकोनिक डायलॉग "आज...खुश तो बहुत होगे तुम!...तो याद ही होगा. अब इस आईकोनिक डायलॉग में तुम की जगह विकी कौशल और आयुष्मान खुराना का नाम लिख दीजिए, क्योंकि दोनों स्टार्स आज बहुत खुश हैं! वजह है बहुत खास..
एवरग्रीन कपल ने दोनों स्टार्स को फूलों का एक गुलदस्ता समेत खुद का लिखा हुआ बधाई भरा नोट भेजा. नोट में स्टार्स को बड़ी जीत की बधाई के साथ-साथ आगे और जीतने के लिए गुड लक कहा है.
पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां
जहां एक तरफ 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर विकी कौशल के लिए मेगास्टार और उनकी पत्नी से मिली बधाई ऐसी है जैसी स्टार को दुनिया मिल गई हो, तो वहीं 'अंधाधुंध' के लिए विनर एक्टर आयुष्मान के लिए यह बधाई किसी नेशनल अवॉर्ड से कम नहीं है.
विकी जिन्हें 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है, उन्होंने मेगास्टार से मिली बधाई का जश्न अपने इंस्टाग्राम पर मनाया. एक्टर ने लिखा, "यह मेरे लिए दुनिया मिलने जैसा है! थैंक्यू बच्चन सर और जया मैम."