दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

83 की उम्र में समुद्र में डाइविंग करते दिखीं वहीदा रहमान - अंडमान निकोबार

अभिनेत्री वहीदा रहमान की समुद्र में डाइविंग करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह फोटो अभिनेत्री की बेटी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें दोनों स्नोर्कलिंग कर रही हैं.

At 83, Waheeda Rehman goes snorkeling in Andaman & Nicobar islands - see pic
83 की उम्र में समुद्र में डाइविंग करते दिखीं वहीदा रहमान

By

Published : Apr 12, 2021, 5:14 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने हाल ही में अपना 83वां जन्मदिन मनाया. उम्र के इस पड़ाव में भी वह काफी ऐंडवेचरस हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह समुद्र में गोते लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि अभिनेत्री अपने दोस्तों और परिवार के साथ अंडमान-निकोबार में वेकेशन मना रही हैं. उनकी बेटी काश्वी रेखी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों स्नोर्कलिंग करते हुए नजर आ रही हैं. वहीदा रहमान की इस फोटो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

पढ़ें : Birthday Special: 'चौदहवीं का चांद' वहीदा रहमान, अपने नाम की तरह 'लाजवाब' अदाकारा

गौरतलब है कि 2019 में ट्विंकल खन्ना के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उनकी स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा है जो वह आने वाले दो सालों में पूरा करना चाहेंगी.

पढ़ें : ट्विंकल से वहीदा रहमान ने कही यह हैरान करने वाली बात, जानिए क्या?

यह पहला मौका नहीं है जब वहीदा ने कोई ऐंडवेचरस काम किया है. 2019 में उन्होंने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरी करते हुए पूरे भारत, तंजानिया, नामीबिया और केन्या का भ्रमण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details