गुवाहाटी: बीते दिन ही '65वें अमेजन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020@ऑसम असम' की घोषणा की गई. इस दौरान रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से इस शाम को और भी रंगीन बना दिया.
अक्षय कुमार यहां अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' के गाने 'बाला' पर जमकर थिरकते नजर आए. खास बात यह रही कि अक्षय के एक फैन यहां उनके लिए एक खास गिफ्ट भी लेकर आए.
फैन राहुल के साथ अक्षय कुमार दरअसल यह एक मैकेनिकल पेंटिंग थी. जिसे राहुल पारिक नाम के इस फैन ने मोबाइल फोन और तारों का इस्तेमाल कर बनाया है. अक्षय अपने इस फैन से काफी प्रभावित नजर आए और उन्हें ऑटोग्राफ दिया.
पेंटिग पर ऑटोग्राफ करते अक्षय कुमार राहुल ने बताया, "मैंने मोबाइल फोन, पेपरपिन आदि के उपयोग से एक मैकेनिकल पेंटिंग बनाई है. मैंने कल इसे अक्षय सर को गिफ्ट दिया और इस पर उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया. उन्हें यह बेहद पसंद आया और उन्होंने मेरे काम की सराहना की.
राहुल ने आगे बताया, "मैंने इसे बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. मुझे दो दिन लग गए और जब मुझे पता चला कि अक्षय सर असम आ रहे हैं, तो मैं उन तक पहुंचने में कामयाब रहा. जिस व्यक्ति को मैं टीवी और मोबाइल फोन पर देखता था, वह मेरे सामने था. फैन ने कहा, "उन्होंने मेरे काम की सराहना की, जो मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है."
गिफ्ट के बारे में बताते राहुल पारिक राहुल ने पेंटिंग बनाते वक्त की वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.
बता दें कि इससे पहले राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी उनकी तस्वीर की एक मैकेनिकल पेंटिंग गिफ्ट कर चुके हैं.
गौरतलब है कि असम में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्डस 2020 में अक्षय को उनकी फिल्म केसरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया था.
उन्होंने कार्यक्रम में केसरी में अपने निभाए किरदार के रूप में देशभक्ति से ओत-प्रोत शानदार परफॉर्मेंस भी दी.