लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'आर्टिकल 15' की बड़ी जीत - wins
"आर्टिकल 15" ने लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (LIFF) में ऑडियंस अवार्ड प्राप्त किया है.
मुंबई : आयुष्मान खुराना स्टारर "आर्टिकल 15" ने लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (LIFF) में ऑडियंस अवार्ड प्राप्त किया है.
आपको बता दें कि बागरी फाउंडेशन और ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) द्वारा यूके और यूरोप के दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव का 10 वां संस्करण, 20 जून को अनुभव सिन्हा की हार्ड-हिट थ्रिलर "आर्टिकल 15" के साथ शुरू हुआ. वहीं इस फिल्म ने 29 जून को ऑडियंस अवार्ड जीता.
"आर्टिकल 15" का उद्देश्य लोगों को संविधान के "आर्टिकल 15" के बारे में याद दिलाना है. जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव को रोकता है.