मुंबईः 'अर्जुन रेड्डी' फेम अभिनेत्री शालिनी पांडे अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्शन ने इस बारे मे जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 26 वर्षीय अभिनेत्री की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह ऑफिशियल है... #शालिनी पांडे- जिन्हें अपनी तेलुगू हिट #अर्जुन रेड्डी के लिए खूब तारीफें मिली हैं- अब वह .#जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली हैं... डेब्यू डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर द्वारा डायरेक्टेड... मनीष शर्मा द्वारा प्रोड्यूस... वाईआरएफ प्रेजेंटेशन.'
दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखी और डायरेक्टर की गई, यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनीं फिल्म को प्रोड्यूस किया है मनीष शर्मा ने.
'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे करेंगी 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह संग बॉलीवुड डेब्यू - जयेशभाई जोरदार में लीडिंग लेडी शालिनी पांडे
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म यशराज फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में उनकी लीडिंग लेडी होंगी तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' फेम स्टार शालिनी पांडे.
पढ़ें- सारा ने तस्वीर शेयर कर लिखी मजेदार शायरी, वरुण ने कर दिया यह कमेंट
अभिनेता ने मजेदार फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'जयेशभाई है एकदम जोरदार.. #जयेशभाईजोरदार #मनीषशर्मा #दिव्यांग ठक्कर @yrf.'
पोस्टर को देखकर लगता है कि 34 वर्षीय अभिनेता औरतों को बचा रहें हैं, जिन्होंने अपने चेहरे को घूंघट से ढंक रखा है, और उनकी तरफ कुछ बढ़ा रहा है. अभिनेता ने इस फिल्म के लिए काफी वजन भी कम किया है.
रणवीर सिंह जिन्होंने मंगलवार को बॉलीवुड में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं, उन्होंने अपने सफर की शुरूआत यशराज की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से की थी जिसमें उनके अजोजिट में थीं अनुष्का शर्मा. अभिनेता एक बार फिर अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के लिए यशराज फिल्म्स के साथ काम करने जा रहें हैं.
इनपुट्स- एएनआई