दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के कारण घर से दूर हैं अर्जुन रामपाल, वीडियो शेयर कर बताई यह बात - अर्जुन रामपाल हैं घर से दूर

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों चल रहे लॉकडाउन के कारण अपने घर से दूर हैं. जिसकी जानकारी अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करके दी. साथ ही उन्होंने सभी से अपील भी की, कि जो जहां है वहीं सुरक्षित रहे.

arjun rampal is staying in karjat
arjun rampal is staying in karjat

By

Published : Mar 27, 2020, 8:03 PM IST

हैदराबाद : इस समय कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए पूरा इंडिया लॉकडाउन है, जिससे कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है.

जो जहां है वहीं कैद है, जिसमें कई सेलेब्स देश के बाहर फंसे हैं. जैसे अर्जुन रामपाल अपने घर से दूर मुंबई से 80 किमी दूर करजत में हैं. अर्जुन ने वहां से वीडियो शेयर कर बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह निकल नहीं पाए. इस वजह से उन्होंने परिवार को भी साथ बुला लिया.

अर्जुन ने वीडियो में कहा, आपको लग रहा होगा, इसे क्या हो गया, ये तो साधु बन गया. पर वक्त ही ऐसा आ गया कि साधु का जीवन जीना पड़ रहा है कोरोना वायरस की वजह से. मैं यहां करजत में था, शूटिंग कर रहा था. पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो मैंने सोचा कि क्यों न यहीं रुका जाएं. यहां हवा भी साफ है. मैंने अपने परिवार को और छोटे-छोटे पेट्स को यहीं बुला लिया. हम सब यहीं हैं सेल्फ आइसोलेशन में हैं. आइसोलेशन बहुत जरूरी है उम्मीद करता हूं कि आप भी अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में होंगे. कोरोना वायरस कॉन्टेजियस बीमारी है. आपको हो सकती है, शायद सिम्पटम्स न हों लेकिन आप इतनी जल्दी किसी और को फैला सकते हैं जिनकी इम्यूनिटी वीक हो. बुजुर्ग, बच्चों से दूर ही रहिएगा. प्लीज इस समय खुद को सभी लोगों से भीड़ से पब्लिक प्लेसेज से दूर रखिएगा. इमर्जेंसी में ही बाहर जाइएगा. आपके लिए ये पेड फ्री हॉलिडे है, अब आपके पास समय है परिवार के साथ समय बिताइए. अगर बोर हो रहे हों तो सोशल मीडिया पर मुझे पोस्ट भेजें कि खुद को कैसे सेल्फ आइसोलेट कर रहे हैं.

बता दें कि अर्जुन रामपाल का उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ एक बेटा है. बच्चे का जन्म बीती जुलाई को हुआ था. पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details