मुंबई: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर कोई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पाताल लोक' के स्ट्रीम करने का इंतजार कर रहा था, जो आखिरकार 15 मई को रिलीज हो गई.
इसकी रिलीज के पहले ही दिन, कॉप ड्रामा-इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ने दर्शकों का ध्यान खींचा और क्रिटिक्स तथा फैंस की तारीफों के बाद सीरीज हिट हो गई.
दर्शकों से ऐसी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने की खुशी में, निर्माता अनुष्का शर्मा और टीम ने एक वर्चुअल पार्टी के साथ सफलता का जश्न मनाया है. अनुष्का ने पार्टी की झलक साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पार्टी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
आठ एपिसोड की यह इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक का सबसे बड़ा शो माना जा रहा है.