मुंबई : मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आर्टिकल 370 को खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया है. इस आर्टिकल में मोदी सरकार ने कुछ बदलाव करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. इसके साथ ही लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग राज्य बनाने का ऐलान भी किया गया है. यह जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी. सरकार के इस कदम से देशभर में खुशी की लहर है.
वहीं राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास होने के बाद फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने अंदाज में खुशी जाहिर की है.
अनुपम ने एएनआई से बात हुए कहा- 'आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जाएगा. आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है. अनुपम खेर ने कहा कि 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया.'
आपको बता दें कि मोदी सरकार के इस फैसले के बाद देशभर से लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. अनुपम खेर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो न्यूयॉर्क में हैं. अनुपम न्यूयॉर्क में अपने शो न्यू एम्सटर्डम नाम के अमरीकी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं.
बॉलीवुड में उन्होंने इस साल दो फिल्में - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और वन डे: जस्टिस डिलीवर की हैं. जहां द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में उनके काम की तारीफ हुई थी वहीं दूसरी फिल्म को लोगों से ठंडा रिस्पांस मिला.