दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस के बाद अब अनूप-जसलीन बड़े पर्दे पर आएंगे नजर - वो मेरी स्टूडेंट है में अनूप जलोटा और जसलीन माथुर

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस 12 में पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब यह दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे.

Anup Jalota, Jasleen Mathur reunite for film Vo Meri Student Hai

By

Published : Oct 17, 2019, 12:18 PM IST

मुंबई:बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के कथित रोमांस ने पिछले साल कई सुर्खियां बटोरी. जी हां, इस रियलिटी शो की 'गुरु-शिष्य जोड़ी' जब लव जोड़ी में बदल गई थी. वहीं, अब यह जोड़ी एक बार फिर से साथ में आगामी फिल्म के जुड़ गई है.

दरअसल, फिल्म का शीर्षक 'वो मेरी स्टूडेंट है', जिसमें जलोटा एक गायक और जसलीन अनकी छात्र की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये कहना गलत नहीं होगी कि इस फिल्म की कहानी इन दोनों के रियल लाइफ इक्वेंशन से कहीं-न-कहीं मेल खाती नजर आ रही है.

बता दें कि, अनूप ने जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था, जिन्होंने उनसे संगीत की ट्रेनिंग ली. शो के पहले दिन, जसलीन ने स्वीकार किया कि वह मनोरंजन उद्योग और दर्शकों को चौंकाने वाले जलोटा के साथ रिश्ते में थी.

बिग बॉस के बाद अब अनूप-जसलीन बड़े पर्दे पर आएंगे नजर

इसके बाद भले ही अनूप ने पूरे प्रकरण पर अपना रुख साफ कर दिया, लेकिन टीवी पर उनका कथित रोमांस सुर्खियों में बना रहा. वहीं, उनकी आगामी फिल्म को लेकर इस जोड़ी को लगता है कि उनके समीकरण के बारे में बहुत सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी.

इवेंट के दौरान जसलीन ने मीडिया से बात की और कहा कि बिग बॉस के घर में अनूप के साथ उनका अफेयर एक परेंक था. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म उनके रिश्ते के आसपास की हवा को साफ करने की उनकी आखिरी उम्मीद है.

अनूप जलोटा ने भी फिल्म की कहानी के बारे में मीडिया से बात की और कहा कि वो मेरी स्टूडेंट है, एक दिवाली धमाका होगी. जसलीन के पिता केसर माथुर द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म 16 अक्टूबर को फर्श से अर्श पर गई थी. यह फिल्म इस साल दीवाली के दौरान रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details