मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे खुलकर अपनी बात रख रही हैं.
उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में सुशांत के बारे में कई बातें भी बताईं. अंकिता का कहना है कि सुशांत दिल खोलकर जीने वाले इंसान थे, वह डिप्रेशन में जा ही नहीं सकते हैं.
इन सबके बीच अंकिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ना ही उन्हें खरीदा और ना ही उन्हें बेचा जा सकता है.
उन्होंने अपने पोस्ट में आरा के कोट को शेयर किया, जिसमें लिखा है, "वह मुझसे इस जिंदगी में लाखों चीजे चाह रहे हैं और इनके लिए मैंने यही जवाब देते हुए कहा, 'वे चाहते हैं कि मैं इस समय लाखों-करोड़ों चीजों में तब्दील होती रहूं और झुकती रहूं और कहा, 'मेरे लिए नहीं है. मैं संतों की राह पर हूं, देवी की तरह जन्मी और मुझे बहाकर नहीं ले जाया जा सकता. मैं अपनी दिल की बात सुनती हूं और अपनी आत्मा की बात कहती हूं. न तो मुझे खरीदा जा सकता है और न ही मुझे बेचा."