हैदराबादः वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने शहर में NISA अकेडमी में सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पा रहे जवानों से एक इंटरएक्टिव चैट सेशन के दौरान बातचीत की.
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर सेशन की झलक शेयर की है.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '@official_cisfnisa हैदराबाद में जोश हार्ई था और इतना की आकाश को छू जाए.. यह सम्मान की बात थी, और #सीआईएसएफ के बहादुर जवानों से बातचीत करते बहुत मजा आया... एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया.'
अनिल कपूर ने की CISF ट्रेनियों से हैदराबाद में मुलाकात
अनिल कपूर ने हैदराबाद में नीसा के ट्रेनिंग सेंटर में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फॉर्सेस(सीआईएसएफ) की ट्रेनिंग ले रहे नौजवानों से मुलाकात की और उन्हें अपनी सक्सेस स्टोरी से मोटिवेट किया.
पढ़ें- आमिर खान ने BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को मुबारकबाद
आज, देश की एक और बेहतरीन सिक्योरिटी फॉर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीसीएफ) भी अपना 55वां रेजिंग डे मना रही है, अनिल ने जवानों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
अनिल ने ट्वीट किया, 'देश की सेवा करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, और न ही कोई बलिदान. मैं @bsf_india के पुरुष और महिलाओं को सैल्यूट करता हूं और उनकी सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए ऊपरवाले से दुआ करता हूं.. हैप्पी 55 #बीसीएफ रेजिंग डे! #बीसीएफडे2019.'
TAGGED:
anil kapoor at cisf center