मुंबई : अभिनेता अंगद बेदी का कहना है कि बेटी मेहर के पैदा होने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. उनकी बेटी अभी महज एक साल की ही हैं.
अंगद ने आईएएनएस को बताया, "आपको पता है अब मैं अपनी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों को अहमियत देने लगा हूं. अब मैं अपने माता-पिता संग जिस तरीके से पेश आता हूं वह पहले की अपेक्षा बिल्कुल भिन्न है क्योंकि अब मैं जानता हूं कि माता-पिता बनने का एहसास क्या होता है.
मेहर ने जिंदगी के प्रति मेरे नजरिए को बदल दिया. हम जिंदगी में हमेशा उंचे मुकामों को हासिल करने मेंलगे रहते हैं और फिर एक रेस का हिस्सा बनकर रह जाते हैं. शुक्र है मेहर ने मुझे यह सिखाया कि कभी-कभी दो कदम पीछे रहना और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना भी कितना जरूरी होता है, जो हमेशा आपका साथ निभाते हैं."