दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बदला' ने दो दिनों में कमाए इतने करोड़, धमाल मचा रही अमिताभ-तापसी की जोड़ी - तापसी पन्नू

हैदराबाद: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म ने दो दिनों में 13 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है.

PC-Videograb

By

Published : Mar 10, 2019, 2:08 PM IST

जी हां, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को रिलीज़ हुई 'बदला' ने 5.04 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर दूसरे दिन शनिवार को फ़िल्म ने ज़ोरदार उछाल लेते हुए 8.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. यानि दो दिनों में 'बदला' ने 13.59 करोड़ जमा कर लिए हैं.

हालांकि इस फ़िल्म के साथ हॉलीवुड की बड़ी फ़िल्म 'कैप्टन मार्वल' भी रिलीज़ हुई है, जिससे इसे कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शंस में इतना उछाल अहम बात है.

'बदला' एक थ्रिलर फ़िल्म है, जो स्पेनिश फ़िल्म 'द इनविज़िबल गेस्ट' का बॉलीवुड एडेप्टेशन है. फ़िल्म के मुख्य पात्रों को मूल फ़िल्म से बदल दिया गया है. कहानी अमिताभ और तापसी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. तापसी पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या का संदेह है और अमिताभ एक वक़ील का रोल निभा रहे हैं. फ़िल्म की कहानी इन दोनों के बीच संवाद के ज़रिए आगे बढ़ती है और फ्लैश बैक के ज़रिए अहम घटनाओं को दिखाती है. इनके अलावा फिल्म में अमृता सिंह भी एक अहम किरदार में हैं.

'बदला' को शाहरुख़ ख़ान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्यूर एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details