दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ब्रह्मास्त्र': मनाली में बिग बी का वर्क मोड ऑन, फैंस ने देख बजाई तालियां - मौनी रॉय

अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने कैप्शन देते हुए लिखा, "माइनस डिग्री ....-3 और काम में शिष्टाचार....."

Amitabh Bachchan shoots in low temperature in Manali for 'Brahmastra'
Amitabh Bachchan shoots in low temperature in Manali for 'Brahmastra'

By

Published : Dec 2, 2019, 10:21 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों मनाली में अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह फंकी चश्मे के साथ कूल लुक देते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ तस्वीर में रणबीर कपूर की भी झलक दिखाई दे रही है.



हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता अमिताभ तस्वीर में डार्क मैरून और ब्लैक चेक वाली शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट कैरी किया है, जिसके साथ मल्टी कलर का चश्मा भी पहन रखा है. अभिनेता अपने इस लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं.

वहीं रणबीर कपूर ब्लैक कलर की जैकेट में नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, "माइनस डिग्री ....-3 जैसी....प्रोटेक्टिव गियर....और काम में शिष्टाचार....."

पढ़ें- KBC ने किया बच्चन के गौरव को दोबारा परिभाषित!

बिग बी जहां भी जाते हैं उनके फैंस उन्हें देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. ठीक इसी तरह जब मनाली के बिलासपुर के सर्किट हाउस में बिग बी ने कदम रखा, वैसे ही पूरे स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म को 2020 तक रिलीज़ करने के लिए प्रेरित किया गया है. फिल्म पहले इस दिसंबर में रिलीज़ होने के लिए तैयार थी, लेकिन अयान ने कहा कि उसने तारीख स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि वह वीएफएक्स-भारी फिल्म के तकनीकी पहलुओं पर कोई समझौता नहीं करना चाहते थे.

'ब्रह्मास्त्र' एक विज्ञान-फाई त्रयी का पहला हिस्सा है, जिसे अयान ने बनाया है. फिल्म को बड़े पैमाने पर बुल्गारिया, न्यूयॉर्क और मुंबई में अन्य स्थानों पर शूट किया गया है. वहीं, फिल्म में मौनी रॉय और टॉलीवुड अभिनेता नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details