मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने रविवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त किया.
मेगास्टार को सिनेमा की दुनिया में उनके अथक योगदान के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन, पुत्र व अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ समारोह में उपस्थित हुए.
अमिताभ इसके पहले यहां पिछले सप्ताह आयोजित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए.
केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सितंबर में घोषणा की थी कि अमिताभ बच्चन को दादासाहेब पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
77 वर्षीय अभिनेता को बॉलीवुड बिरादरी द्वारा बधाई दी जा रही थी, जब उनके नामांकन की खबर प्रसारित हुई.
प्रतिष्ठित पुरस्कार का नाम भारतीय सिनेमा के पिता, धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी.
यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान और सिनेमा के विकास के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार में स्वर्ण कमल और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है.