दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' मिलने पर घबराए बिग-बी, कह दी यह बात - अमिताभ बच्चन

हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' मिलने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अपने दिल की बात को बयान किया.

big b

By

Published : Sep 26, 2019, 2:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:17 AM IST

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन जिन्हें जल्द ही हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा, उन्होंने अवॉर्ड अनाउंस होने के कई दिनों बाद भी संतुष्टि नहीं मिल रही है, उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के काबिल नहीं हैं.


अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने दिल की बता कही.

amitabh bachchan official blog
बिग-बी लिखते हैं, 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड का मिलना और इतना प्यार और सम्मान यह बहुत आदरणीय है... यह आपको जैसे बर्फ के अंदर कैद कर देता है और सदियों बाद पिघलने तक आपको दुनिया से दूर रखता है... ऐसा होने पर आप सिर्फ सूखा और ठंडा महसूस करते हैं. फिर आप इसके अधीन हो जाते हैं और तब आपको इसके होने का अंदाजा होता है.'

पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी अमिताभ बच्चन को बधाई

बिग-बी ने आगे लिखा, 'मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि इसने मुझे एक तरह की घबराहट वाली स्थिति में पहुंचा दिया है... जब आप खुद को इस लायक बिल्कुल नहीं मानते हो... शायद उन्होंने चुनने में कोई गलती की है.'

अमिताभ ने अपने ब्लॉग को खत्म करते हुए लिखा, 'इस लम्हे के लिए हाथ जुड़े और शीश झुके हुए हैं.'

big b blog about dadashaheb phalke award
दादासाहब फाल्के सिनेमा आर्ट के फील्ड में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है. अमिताभ बच्चन को अपने काम से दो जनरेशन को प्रेरित और एंटरटेन करने के लिए इस सम्मान से नवाजा जाएगा.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details