मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन जिन्हें जल्द ही हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा, उन्होंने अवॉर्ड अनाउंस होने के कई दिनों बाद भी संतुष्टि नहीं मिल रही है, उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के काबिल नहीं हैं.
'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' मिलने पर घबराए बिग-बी, कह दी यह बात - अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' मिलने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अपने दिल की बात को बयान किया.
big b
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने दिल की बता कही.
पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी अमिताभ बच्चन को बधाई
बिग-बी ने आगे लिखा, 'मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि इसने मुझे एक तरह की घबराहट वाली स्थिति में पहुंचा दिया है... जब आप खुद को इस लायक बिल्कुल नहीं मानते हो... शायद उन्होंने चुनने में कोई गलती की है.'
अमिताभ ने अपने ब्लॉग को खत्म करते हुए लिखा, 'इस लम्हे के लिए हाथ जुड़े और शीश झुके हुए हैं.'
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:17 AM IST