मुंबई:बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 77 साल के हो गए हैं. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिवस की बधाई दी. बच्चन ने पहली बार 1970 के दशक में आई फिल्में 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की. उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं ने उन्हें बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित किया और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए. उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह, महानायक व बिग बी जैसे नामों से जाना जाता है. बच्चन ने लगभग पांच दशकों के अपने फिल्मी करियर में 190 से अधिक भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है.
पढ़ें: लता मंगेशकर ने प्यार भरे मैसेज के साथ अमिताभ को दीं शुभकामनाएं
उन्हें व्यापक रूप से भारतीय सिनेमा के साथ-साथ विश्व सिनेमा के इतिहास के सबसे महान और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है. भारत सरकार ने हाल ही में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है. इससे पहले उन्हें कला में योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें फ्रांस की सरकार ने 2007 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' के साथ सिनेमा के क्षेत्र में असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया.
सोशल मीडिया पर बच्चन को जन्मदिवस की शुभकामनाएं :
महानायक को बधाई देते हुए अजय देवगन ने कहा, 'आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अमित जी.'
इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए एक सच्चा आइकन बताया.
वहीं परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'खुशियों से भरा जन्मदिन मुबारक हो सर. आपका यह साल पिछले साल से भी बड़ा हो और अन्य वर्षो के मुकाबले बेहतर हो. आपको दुनिया में सभी खुशियां व स्वास्थ्य की कामना करते हैं. लव यू सर.'