मुंबईः 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक सवाल पर दर्शक शो के मेकर्स और होस्ट अमिताभ बच्चन से नराज़ हो गए हैं. इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों और लोगों से माफ़ी मांगी है. इससे पहले इस पर मेकर्स और सोनी टीवी ने भी माफी मांगी थी. बिग बी के अलावा शो रनर सिद्धार्थ बसु ने सोशल मीडिया के सहारे लोगों से माफ़ी मांगी है.
दरअसल हुआ यूं कि जब एक सवाल के ऑप्शन में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जगह सिर्फ 'शिवाजी' ही लिखा गया. इसके बाद दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स शो के मेकर्स से नाराज हो गए. लोगों को कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' क्यों लिखा गया? इसी के साथ हैश्टैग 'बॉयकॉटकेबीसी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
'केबीसी 11' विवाद: अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से मांगी माफी - बिग बी ने दर्शकों से मांगी माफी
'केबीसी 11' शो में छत्रपति शिवाजी महाराज पर पूछे गए सवाल को लेकर ये बवाल हुआ. सोनी टीवी के बाद अब शो के रनर सिद्धार्थ बसु और होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी माफी मांगी है.
amitabh bachchan appologises for kbc 11 shivaji controversy
पढ़ें- केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी
अमिताभ बच्चन ने शो के रनर सिद्धार्थ बसु के टवीट को शेयर करते हुए माफी मांगी थी. वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, 'केबीसी 11 के एक सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान का इरदा नहीं था. इस सीज़न में कई सवाल थे, जिनमें उनका पूरा नाम लिखा गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी.'