मुंबई :अभिनेता अमित साध ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी नई वेब शो 'जीत की जिद' में दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं. उन्होंने कहा, "जीत की जिद को मिली प्रतिक्रिया को देखकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है और मेरी आंख में आंसू हैं. टीम ने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है. लोग लगातार मुझे अपने विचार भेज रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं.'
इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक-यू नोट पोस्ट किया था.
यह वेब शो कारगिल युद्ध के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है , जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, चाहे वह युद्ध हो या व्यक्तिगत जीवन.
सीरीज मेजर दीपेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालती है. एक सिपाही के जीवन को बेहद जोशीले एक्शन दृश्यों और सेना के विभिन्न अभियानों के साथ सीरीज में दर्शाया गया है.