हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का पहला गाना 'जागो-जागो बकरे' रिलीज हो गया है. अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' का यह गाना पांच भाषाओं में रिलीज गया है. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.
बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के नए गाने 'जागो-जागे बकरे' की, तो इसे तेलुगु में चंद्रबोस, कन्नड़ में वरदराज चिक्काबल्लापुरा, हिंदी में रकीब आलम, तमिल में विवेका और मलयालम में बोल सिजू ने लिखा है. गाने को मशहूर संगीतकार देवी प्रसाद ने कंपोज किया है.
हिंदी में इस गाने को विशाल ददलानी, तमिल में बेनी दयाल, तेलुगु में शिवम, मलयालम में राहुल नांबियार और कन्नड़ में विजय प्रकाश ने अपनी आवाज दी है.